सीहोर। मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं जिला वन मंडल तथा स्कूल शिक्षा विभाग सीहोर के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज 2024 का आयोजन सीहोर के शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर में किया गया। प्रतियोगिता संपूर्ण मध्य्रपदेश में एक साथ आयोजित हुई जिसमें छात्र एवं छात्राओं को जैव विविधता से परिचित कराने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण दूत नियुक्त करने के उद्देश्य से सीहोर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के दल ने बड़-चड़कर भाग लिया । प्रतियोगिता में सीहोर जिले के 91 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के दल ने सहभागिता की जिसमें कक्षा 9 से 12 वीं तक के तीन छात्र या छात्रा दल में सम्मिलित थे। प्रारंभ में पंजीयन किया गया तत्पश्चात लिखित प्रश्न पत्र के द्वारा जैव विविधता की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई । उक्त प्रश्नपत्र के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मुख्य अतिथि एवं अन्य सदस्यों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वन मंडल अधिकारी श्री एम एस डाबर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर, उप वन मंडल अधिकारी श्री राजेश शर्मा, प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, प्राचार्य सुनीता जैन, बी.ई.ओ दीपा कीर संयुक्त संचालक सलोनी शर्मा, वन पऱिेक्षत्र अधिकारी रजनीश कुमार शुक्ला, अंकुर शर्मा ने विजेता छात्र एवं छात्राओं के दल को ट्राॅफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
0 Comments