पंडित प्रदीप मिश्रा सानिध्य में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतिस्पर्धा आज



सीहोर। भारत विकास परिषद शाखा सीहोर के आतिथ्य में स्थानीय भोपाल नाका स्थित चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय के सभागृह में आज दोपहर 12 बजे से प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतिस्पर्धा का आयोजन अन्र्तराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जाएगा। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी अखलेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, अध्यक्षता विरेन्द्र जैन प्रांत अध्यक्ष भारत विकास परिषद करेगें।
प्रदेश के विभिन्न शहरों से चुनकर आई 20 से अधिक टीमों के मध्य प्रतिस्पर्धा होगी। इसके पूर्व शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतिस्पर्धा में सीहोर के विभिन्न स्कूलों की टीमों के मध्य प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें कड़े मुकाबले में स्कूल आफ एक्सीलेंस की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नवीन विद्या भारती स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रदीप नागिया रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता सोनी ने किया एवं आभार कार्यक्रम के संयोजक रवि ठकराल ने माना। भारत विकास परिषद के सचिव आर्य रितेश राठौर ने बताया कि आज रविवार को होने वाली प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतिस्पर्धा में आज विजेता बनी टीम स्कूल आफ एक्सीलेंस को भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष भारत विकास परिषद पंकज मोदी, उपाध्यक्ष सौभा चाण्डक, सुधीर कौशल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कौषल, कार्यक्रम संयोजक अंकुश जैन, अंजु अग्रवाल एवं नगर के गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments