सरस्वती विद्या मंदिर डिपो में दिशा बोध शिविर का आयोजन



सरस्वती विद्या मंदिर डिपो सीहोर में विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के मार्गदर्शन मे आयोजित तीन दिवसीय दिशा बोध शिविर कक्षा नवमी दशमी के भैया बहिनो के लिए  लगाया गया जिसमें श्री भारत जी सोनी (नगर संघ चालक) का "भारत का गौरवशाली अतीत"विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ।श्रीमती कुंजन झंवर सीहोर की जानी मानी मध्य प्रदेश की पहली योग थेरेपिस्ट एवं गोल्ड मेडलिस्ट नेचुरोपैथ का  मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।भैया बहिनो ने संरक्षक आचार्य दीदी के साथ नगर के ऐतिहासिक स्थल कुंअर चैन सिंह की छतरी जाकर उनका इतिहास जाना समझा उसे   लिखा व श्रम दान किया फिर भैया बहिनो ने स्वल्पाहार किया। भैया बहिनो ने नगरीय प्रशासन विभाग, पुलिस स्टेशन, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक जाकर वहाँ की  कार्य प्रणाली को समझा । संकल्प बृद्धाश्रम जाकर भैया बहिनो ने फल  वितरित किये एवम बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Post a Comment

0 Comments