सीहोर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के उपलक्ष्य में एनआईएमएचआर द्वारा हिताय के सहयोग से शहर के टाउन हॉल से भोपाल नाका तक वृहद् जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने नारे लगाकर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का सन्देश दिया। भोपाल नाका चौराहे पर एनआईएमएचआर के विद्यार्थियों ने साइकोड्रामा की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की उप-निदेशक डॉ. विजया सकपाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पीएमयू के सदस्य सृष्टि एवं जीताश्री, मनोचिकित्सक डॉ. समीक्षा साहू आदि की उपस्थिति रही। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ. विजया ने किसी के जीवन में मैं हूँ ना की महत्ता को समझाया और कहा कि यदि किसी अकेले व्यक्ति की जिन्दगी में किसी का होना ही सब कुछ होता है। सृष्टि एवं जीताश्री ने युवाओं को नशा मुक्त भारत अभियान तथा नशे से होने वाली मानसिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। डॉ. समीक्षा ने वर्कप्लेस पर मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ रखने एवं प्रबंधन के उपाए साझा किया। डॉ. नित्यानंदा द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से तनाव एवं चिंता के प्रबंधन को समझाया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
0 Comments