सीहोर। दोराहा क्षेत्र के ग्राम सतपोन में कथित रूप से बूचड़खाना (गोवंश वध स्थल) बन रहा है। इसको लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे और तत्काल बूचड़खाना को उस स्थान से हटाए जाने की मांग की है क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि यह निर्माण गांव की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं के खिलाफ है और बिना अनुमति हो रहा है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एलम सिंह दांगी और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने मौके पर नारेबाजी की और कहा कि वे किसी भी स्थिति में बूचड़खाना निर्माण नहीं होने देंगे। उनकी मांग है कि प्रशासन निर्माण की अनुमति और उद्देश्य की स्पष्टता सार्वजनिक रूप से बताए। इसको लेकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, गत दिनों भी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन मौन बैठा है। इसके लेकर मंगलवार को मायाराम गौर सांसद प्रतिनिधि, सरपंच कमल लोधी कतपोन, राकेश पटेल पाटन ,दीवान सिंह ठाकुर सोनकच्छ, मांगी लाल मझेड़ा , पर्वत सिंह मीणा बरखेड़ा खरेट, भीम सिंह गुर्जर शाजापुर रामबाबू पाटीदार झरखेड़ा, बिरमालाल चौकसे जमुनिया खुर्द, अरविंद दांगी सेमरा दांगी, प्रदीप दांगी डोबरा, राकेश मेवाड़ा जमुनिया तालाब, रघुवीर दांगी सिराडी, हेमराज मीणा सीलखेड़ा, रामबाबू बरखेड़ी दोराहा जनपद सदस्य हेम सिंह मीणा रमेश अहिरवार भाजपा मंडल महामंत्री धर्मेंद्र बैरागी, पूर्व सरपंच रमेश मीणा मोहन माली श्रीराम लोधी अशोक लोधी तीरथ सिंह दांगी गोविन्द मीणा बादामी पाल बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण वासी शामिल थे।
जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एलम सिंह दांगी और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा ने सीएम से संबंधित ज्ञापन में बताया कि ग्राम सतपोन तहसील दोराहा जिला सीहोर में स्थित खसरा नंबर 70/3/2,703/4,70/3/5,70/3/7,70/3/8 कृषि भूमि में एक बूचड़खाना (कसाईखाना) एस.ए.जी फूड्स एक्सपोर्ट प्रा. लि. सोएब अहमद आ. सगीर अहमद निवासी 5/289 तोपखाना नाई की मंडी आगरा उत्तर प्रदेश के द्वारा खोला जा रहा है मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड भोपाल मध्य प्रदेश में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार लगभग प्रतिदिन 1000 भैंस 2000 बकरा, बकरी 1000 भेड़ को काटने का कार्य किया जाएगा एवं इसके मास आदि की सप्लाई की जाएगी जिससे निकलने वाले चमड़ा, हड्डी, खून आदि से क्षेत्र में प्रदूषण एवं बदबू फैलेगी जिससे भविष्य में कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा है एस ए जी कंपनी अनुसार लगभग 600 कर्मचारी काम करेंगे जो कसाई आदि होंगे आज जो देश का माहौल है उसे देखते हुए इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि उसमें रोहिंग्या या कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिये हो सकते हैं जो क्षेत्र हीं नहीं मध्य प्रदेश में भी आतंकवादी गतिविधियों कर सकते हैं जिससे सीहोर जिला ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने वाले व्यक्तियों को संरक्षण मिलेगा जो मध्य प्रदेश शांति का टापू माना जाता है वहां आतंकवादी घटना बढ़ने का खतरा होगा ।
एस ए जी फूड्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिनांक 24/01/2025 को झूठ बोलकर फल एवं सब्जियों के संरक्षण करने के नाम पर ग्राम पंचायत / ग्राम सभा कतपोन का प्रस्ताव भवन निर्माण एवं विद्युत कनेक्शन लेने के लिए लिया था जबकि 24/01/2025 को उक्त कृषि भूमि श्री शमीम आ. श्री मो. यासीन मेसर्स ए एंड ए रियल एटेट प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी इसलिए एस ए जी कंपनी को ग्राम पंचायत/ग्राम सभा कतपोन अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं था उसने ग्राम पंचायत कतपोन से झूठ बोला की जमीन एस ए जी फुड्स एक्सपोर्ट प्रा लि के नाम पर है।
एस ए जी फूड्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर उक्त कृषि भूमि राजस्व रिकॉर्ड अनुसार दिनांक 07/05/2025 को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हुई है। इसलिए एस ए जी फूड्स एक्सपोर्ट प्रा. लि. द्वारा दिनांक 24/01/2025 को ग्राम पंचायत/ ग्राम सभा कतपोन से जो झूठ बोलकर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया था उसका कोई औचित्य नहीं है एवं उसी को आधार बनाकर जो मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड भोपाल से ष्टञ्जश्व प्रमाण पत्र लिया है उसका भी कोई वैधानिक औचित्य नहीं है क्योंकि नियमानुसार ग्राम सतपोन की कृषि भूमि पर बूचड़खाना बनाया जा रहा है इसलिए ग्राम सभा सतपोन का अनापत्ति प्राण पत्र होना चाहिए लेकिन यहां कंपनी द्वारा सतपोन के स्थान पर ग्राम कतपोन का अनापत्ति प्रमाण पत्र झूठे दस्तावेजों को आधार बनाकर लिया था एस ए जी फूड्स एक्सपोर्ट प्रा. लि. शुरुआत से ही झूठ और फ्रॉड का काम कर रही है। ग्रामवासियों व ग्राम पंचायत को जब यह जानकारी हई कि यहां पर फल सब्जियों के संग्क्षण का कार्य नहीं बल्कि
बूचड़खाना (कसाईखाना) खोला जा रहा है तो ग्राम पंचायत/ ग्राम सभा कतपोन ने दिनांक 03/10/2025 को पुन: ग्राम सभा में इस पर विचार विमर्श किया और सर्व सहमति से एस ए जी फूड्स एक्सपोर्ट प्रा.लि. को पूर्व में 24 01 2025 प्रस्ताव क्रमांक 3 जो फल एवं सब्जियों के संरक्षण के लिए जो अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था उसे निग्म्त कर दिया है वैसे भी नियमानुसार बूचड़खाना ग्राम सतपोन की कृषि भूमि पर बन रहा है इसलिए ग्राम सनपोन की ग्राम सभा का अनापत्ति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं एवं एस ए जी फूड्स एक्सपोर्ट प्रा. लि.को कृषि भूमि पर बूचड़खाना कसाईखाना यूनिट भवन निर्माण को स्थाई रूप से प्रबंधित करने की अनुशंसा ग्राम सभा द्वारा कि गई एवं 28. 11. 2025 को तहसीलदार तहसील दोराहा जिला सीहोर को इसकी सूचना दे दी गई। निवेदन है ग्राम सतपोन, कतपोन, शेखपुरा सोनकच्छ पाटन के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में गवते हुए एवं भविष्य में एस.ए.जी फूड्स एक्सपोर्ट प्रा.लि. द्वारा जो कर्मचारियों लगाए जाएंगे उनके द्वारा कोई देश विरोधी घटना ना हो इसलिए एस.ए.जी. फूड्स एक्सपर्ट प्राइवेट लिमिटेड आगरा उत्तर प्रदेश के द्वारा जो अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसमें ग्राम सतपोन की ग्राम सभा का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है जबकि नियमानुसार जिस ग्राम की कृषि भूमि पर निर्माण हो रहा है उस ग्राम की ग्राम सभा का अनापत्ति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है उसको किसी प्रकार की अनुमति न दी जाए एवं उनके द्वारा जो अवैध निर्माण किया गया है उसे तुड़वाने का कष्ट करे।

0 Comments