इन्दौर में पत्रकारों पर हमला श्रमजीवि पत्रकारों संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सीहोर। इन्दौर आरटीओ कार्यालय में कब्रेज के दौरान न्यूज 24 एमपीसीजी के पत्रकार हेमन्त शर्मा एवं केमरा मेन राजा पर आरटीओ कार्यालय से जुड़े दलालों द्वारा प्राणघातक जानलेवा हमला किया गया। उक्त घटना अत्यंत निंदनीय एवं चिंताजनक तथा लोकतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रहार है, जिसे लेकर आक्रोषित श्रमजीवि पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर जिला सीहोर डॉ. के.बालागुरु के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर वन्दना राजपूत को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह द्वारा किया गया। सभी समाचार पत्राकें के पत्रकार महिला एवं पुरुष साथी भारी संख्या में उपस्थित थे। पत्रकारों द्वारा ज्ञापन में प्राणघातक हमला करने वालों पर धारा 307 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तार किया जावे तथा आरटीओ के दलों के मकानों को बिल्डोजरों से तोडऩे की मांग रखी गई एवं मध्यप्रदेश के जिलों में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु स्पष्ट एवं प्रभारी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किये जावे, क्योंकि पत्रकार साथी सदैव जनहित के मुद्दे शासन प्रशासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों पर हो रहे हमले नाक केवल उनके मनोबल को तोड़ते हैं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भी प्रभावित करते हैं। पत्रकारों द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से अनुरोध किया गया है कि आपके नेतृत्व में सुशासन मजबूत कानून व्यवस्था के लिये जाना जाता है। प्रदेश के पत्रकार भी आपके इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जनता की समस्याओं और जमीनी हकिकत को निरंतर सामने लाते हैं। इन्दौर की घटना प्रेस की स्वतंत्रता, प्रशासनिक पारदर्शिता तथा जनता तक सूचना पहुंचाने की प्रक्रिया सभी पर गंभीर प्रश्र चिन्ह लगाती है, वहीं पत्रकारों पर प्रदेश में हमला एवं उनके साथ हो रही जघन्न घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जावे तथा ऐसे हमलावरों पर कठौर से कठौर कार्यवाही की जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार साथी के.जी.बैरागी, रविन्द्र कुमार बांगरे, संतोष सिंह, संतोष सिहं बैस, राजेन्द्र नागर, नितिन जोहरी, सक्षक पालिवाल, पवन विश्वकर्मा, नरेन्द्र खंगराले, कुतुबुद्दीन शेख, रमेश वाजपेयी, ए.आर.शेख मुंशी, आशीष गुप्ता, पुरुषोत्तम मीणा, श्रवण वास्तवार, राजेश राठौर, सचिन महोबिया, नितेश योगी, प्रकाश मालवीय, कमलेश परमार, सय्यद हमीदुल हसन नकवी, जावेद अली, मेहमूद अली, वृन्दा विश्वकर्मा, भारती राजपूत, अख्तर राईन, आरती खंगराले, स्मृीता पंचाल, दीपक सोनकर सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपसिाित रहे।


Post a Comment

0 Comments