सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट ग्राउंड की एकलव्य किक्रेट अकेडमी के आरब मासीह अंडर-16 म.प्र. टीम में चयनित हुए। आगामी 7 दिसंबर से रायपुर में कर्नाटक के विरुद्ध अपना जोहर दिखाऐगें।
आरब मासीह पिछले दो महीनों में डिवीजन मैचों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से म.प्र. विजय मार्चन्ट ट्रॉफी के लिये म.प्र. अंडर-16 टीम में अपनी जगह बना पाये।
मध्य प्रदेश के समस्त मैच इस प्रकार होगें।
पहला मैच मध्य प्रदेश विरुद्ध कर्नाटय दिननांक 7 दिसम्बर से 9 दिसम्बर 2025 तक
दूसरा मैच मध्य प्रदेश विरुद्ध आंध्रा प्रदेश 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2025 तक
तीसरा मैच मध्य प्रदेश उत्तराखण्ड 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2025, चौथा मैच 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक, पाचवा मैच 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक मैच खेले जाने वाले मैचों में आरव मासीह अपना जोहर दिखायेगें।
आरव मासीह इस उपलब्धि पर एकलब्य किक्रेट अकेडमी के संचालक जगदीश कुशवाह एवं कोच अतुल कुशवाह, गौरव पिचौनिया चेतन मेवाड़ा मंयक जैन ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके साथ ही जिला क्रिकेट एसोसिशियन के अधिकारियों में वीरेन्द्र वर्मा, अतुल तिवारी, मदन कुशवाह, कमलेश पारोचे, आशीष शर्मा, सुनील जलोदिया, अमित शर्मा समस्त लोगो के एवं खिलाडिय़ों ने बधाई दी।

0 Comments