इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट ने किया इंजीनियर दिनेश प्रजापति का सम्मान


सीहोर। शहर के अनेक मैरिज गार्डन, इमारतों, भवनों के अलावा अनेक होटलों की डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट इंजीनियर दिनेश प्रजापति को इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट ने सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने इंजीनियर प्रजापति को बधाई दी है। शहर के लिए यह एक अलग ही गौरव का विषय है कि आज शहर की प्रतिभाएं प्रदेश स्तर पर सीहोर शहर का नाम बढ़ा रही है। अभी तक बड़े शहरों के आर्किटेक्ट इंजीनियर ही अवार्ड पर काबिज होते रहे हैं लेकिन अब छोटे शहरों के इंजीनियर आर्किटेक्ट भी बड़े शहरों की आर्किटेक्ट इंजीनियर को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट भोपाल केंद्र एवं आदित्य बिरला सीमेंट कंक्रीट-डे, कंस्ट्रक्शन अवार्ड 2024-25 राजधानी भोपाल में आयोजित हुआ, जिसमें भोपाल एवं इंदौर रीजन के इंजीनियर आर्किटेक ने हिस्सा लिया, जिसमें अलग-अलग श्रेणी में अवार्ड दिए गए, शहर के प्रसिद्ध इंजीनियर दिनेश प्रजापति एवं उनकी धर्मपत्नी आर्किटेक्ट हिना प्रजापति को एक सम्मिलित प्रोजेक्ट पर ड्रीम होम कैटेगरी में अवार्ड दिया गया। कैसे होता है प्रोजेक्ट सिलेक्ट एक माह पूर्व अपने प्रोजेक्ट की डिटेल के साथ पीपीटी बनाकर नियत प्रारूप में इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट भोपाल केंद्र को भेजना होता है जिसके बाद जूरी पैनल यानी सीनियर कंसल्टेंट प्रोजेक्ट की बारीकी से अध्ययन कर प्रोजेक्ट अवार्ड के लिए चुनते हैं। शहर के बेहतरीन आर्किटेक्ट दिनेश प्रजापति जिनके डिजाइन किए शहर के श्री कृष्णा रेस्टोरेंट, रायल पैलेस, एबी होटल, श्री हरि होटल के अलावा इमारतों मकानों को जो भी देखता है वो शहर के प्रसिद्ध इंजीनियर दिनेश के कौशल की दाद दिए बिना नहीं रह पाता। ऐसे बेहतरीन आर्किटेक्ट दिनेश प्रजापति को भोपाल में आयोजित एक समारोह में इंडियन कांक्रीट इंस्टिट्यूट द्वारा स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments