सीहोर/प्रयागराज। वर्तमान में सामूहिक विवाह समारोह की महत्ता अधिक बढ़ रही है। धन, समय की बचत तो होती है साथ समरूपता की भावना भी जागृत होती है। उक्त कथन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजक डा अर्चना जायसवाल ने प्रयागराज में सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू को आर्शीवाद देते हुए नव दंपत्ति के सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जानकारी मप्र युवा अध्यक्ष सुशील शिवहरे ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह जिसके आयोजक अधिवक्ता टीएन जायसवाल द्वारा आयोजित हुआ जिसमें 9 जोड़ों ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खायी। जायसवाल समाज धर्मशाला कटघर में आयोजित इस समारोह में अनेक प्रदेशों से समाजजनों ने नव दंपत्ति को आर्शीवाद दिया। दोपहर को नगर के विभिन्न मार्गों से भव्य बारात स्थानीय केपी कालेज से प्रारंभ हुई जिसका जगह जगह भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत सत्कार किया गया। बारातियों जिसमें डा. अर्चना जायसवाल, शिवचरण हांडा, राकेश राय सीहोर, कलचुरी वार्ता प्रधान संपादक राजेश राय उज्जैन, सुशील शिवहरे, जुगल किशोर राय, ह्रदेश राय, गिरिजा शंकर राय, विश्वनाथ कलवार, मधुबाला कलवार, धनेंद्र धुवारे, ब्रजेश कुमार जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, पंकज जायसवाल सहित अनेक समाजजन, स्थानीय स्वजातीय बंधुओं ने जमकर बैण्ड बाजा और डीजे की मधुर ध्वनि पर जमकर डांस किया। जायसवाल समाज धर्मशाला कटघर पर सभी बारातियों का मुख्य द्वार पर स्वागत सत्कार कर सभी बारातियों को सुस्वादिष्ट भोजन करवाया गया जिसकी प्रशंसा सभी ने की। मंच से सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजक डा अर्चना जायसवाल को समाज सेवा में कार्य करने के लिए कलचुरी समाज अनमोल रत्न से सम्मानित किया गया वहीं मप्र अध्यक्ष राकेश राय सीहोर, कलचुरी वार्ता समाचार पत्र प्र. संपादक राजेश राय उज्जैन, मप्र युवाध्यक्ष सुशील शिवहरे, प्रदेश महासचिव जुगल किशोर राय को समाजसेवा में कार्य करने के लिए शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भव्य और ऐतिहासिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि, समस्त अतिथिगणों द्वारा आयोजक अधिवक्ता टीएन जायसवाल का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। संचालन युवा कवि सुजित जायसवाल ने किया और आभार वरिष्ठ कवि वृंदावन राय ने माना।
००००००००००००००००००००००००
भगवान श्री सहस्त्रार्जुन प्रचार प्रसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक एकता के लिए सदैव तत्पर
सीहोर/प्रयागराज। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का उद्देश्य समाज का विकास, उत्थान और भगवान श्री सहस्त्रार्जुन प्रचार प्रसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक एकता के लिए सदैव तत्पर है। उक्त कथन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजक डा अर्चना जायसवाल ने अपने संबोधन करते हुए व्यक्त किए। वहीं मप्र अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में भी समाजजनों को उचित सम्मान, स्थान मिलें यही प्रयास हम सभी को मिलकर करना चाहिए।
प्रयागराज में समाजजनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम परम पवित्र पावन धरा, मां गंगा के परम पवित्र तट स्थित अरेल घाट पर जितेन्द्र जायसवाल द्वारा मां गंगा की भव्य आरती करवायी गयी। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ द्वारा घोषणा की गई कि उक्त स्थल पर जब भी निर्माण कार्य किया जाएगा संगठन द्वारा एक लाख रुपए की सहयोग राशि दी जाएगी। साथ ही भगवान श्री सहस्त्रार्जुन मंदिर निर्माण करने वाले श्री जयप्रकाश जायसवाल का स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रा.कार्यकारी अध्यक्ष शिवचरण हांडा, मप्र अध्यक्ष राकेश राय सीहोर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय, प्रदेश महासचिव जुगल किशोर राय, मप्र युवाध्यक्ष सुशील शिवहरे, सहित हृदेश राय, गरिजाशंकर राय, विश्वनाथ कलवार, मधुबाला कलवार, संजय शिवहरे, धनेंद्र धुवारे, ब्रजेश चंद जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, सुधीर जायसवाल, श्रीमती सुनीता दुलारे, कलचुरी वार्ता समाचार पत्र प्रधान संपादक राजेश राय उज्जैन, कलचुरी समाज के अनेक कविगण, सहित अनेक राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे। टीएन जायसवाल प्रयागराज में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन की समस्त तैयारी कर ली गई है। भव्य बारात निकाली जाएगी जिसका जगह जगह समाजजन स्वागत करेंगे। आयोजक टीएन जायसवाल है।

0 Comments