न्योत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत एडीआर भवन में कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर


सीहोर, 13 नवंबर 2025    प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार जिले में संचालित किए जा रहे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत एडीआर भवन में बालको के अधिकारों एवं कानूनों, बाल देखरेख संस्थाओं, हितधारको एवं पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत नियुक्त सपोर्ट पर्सन को सम्मिलित करते हुए कार्यशाला सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि बाल देखरेख संस्थाओं के परस्पर सक्रिय समन्वय से ही बालको का सर्वोत्तम हित संभव है एवं इस प्रकार के कार्यक्रम बेहतर समन्वय हेतु अति आवश्यक है। उन्होंने सभी संस्थाओ से बालको के हितार्थ संवेदनशीलता से कार्य करने का आहवान किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम एवं बालको से संबंधित कानूनी प्रावधानो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती उजाला शुक्ला प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, श्री समीर चौखंदे परिवीक्षा अधिकारी एवं श्री तिलक बैरागी सदस्य बाल कल्याण सनिति द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत सपोर्ट पर्सन के कर्तव्यो, बाल कल्याण समिति के कार्यों आदि के बारे में सत्रो का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो एवं पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत सपोर्ट पर्सन से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये।

  कार्यक्रम में श्री हेमंत जोशी विशेष न्यायाधीश, श्रीमती स्मिता सिंह ठाकुर जिला न्यायाधीश श्री एमके वर्मा जिला न्यायाधीश, श्रीमती विनीता गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री दीपेन्द्र मालू न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री जीशान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा शर्मा, श्री ज्ञानेश खरे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments