वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित कलेक्टर ने डेंगू-मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण तथा आमजन को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के दिये निर्देश


सीहोर, 17 नवंबर 2025      कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में वेक्टर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित रोगों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समन्वय के साथ प्रभावी नियंत्रण उपाय लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण केवल स्वास्थ्य विभाग का नहीं, बल्कि सभी विभागों और समुदाय का संयुक्त दायित्व है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें, नियमित समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि जिले में वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हो सके।

   कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि रोगों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता, साफ-सफाई और समय पर सर्वे अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि घर-घर सर्वे, रोगियों की त्वरित पहचान, टेस्टिंग और उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगरीय निकायों एवं पंचायतों को निर्देश दिए कि कहीं पर भी अनावश्यक पानी जमा न होने दें। इसके साथ ही फॉगिंग, लार्वा दमन एवं स्वच्छता अभियान को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनबाड़ियों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएँ, ताकि लोग रोकथाम के उपाय समय रहते अपनाएँ। उन्होंने सभी विभागों को नियमित रिपोर्टिंग, संयुक्त निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने वेक्टर जनित रोगों पर अधिक प्रभावी नियंत्रण तथा आमजन को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. क्षमा बर्वे से पीपीटी के माध्यम से वेक्टर जनित रोगों, रोकथाम के उपाय और और अन्य विभागों से अपेक्षा के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त सुश्री वंदना राजपूत, श्री रविन्द्र परमार, डिप्टी कलेक्टर श्री जमील खान तथा स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, शिक्षा, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments