सीहोर, 17 नवंबर 2025 राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तंबाकू नियंत्रण केवल स्वास्थ्य का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक कल्याण से भी जुड़ा विषय है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिले में तंबाकू के उपयोग पर रोकथाम एवं जन-जागरूकता गतिविधियों को और अधिक प्रभावी’ बनाया जाए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि तंबाकू सेवन रोकने के लिए “’जनभागीदारी और निरंतर जागरूकता’” ही सबसे प्रभावी हथियार है। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जिले में तंबाकू सेवन की प्रवृत्ति कम हो और नागरिकों को स्वस्थ वातावरण मिल सके।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले के नागरिकों को तंबाकू छोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए संचालित किए जा रहे विशेष अभियान "तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0" को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं और जिले के सभी स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को नशा छोड़ने में सहयोग देने हेतु परामर्श व उपचार सुविधाएँ बढ़ाई जाएँ। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने तंबाकू के दुष्प्रभावों, कैंसर और अन्य गंभीर रोगों के जोखिम पर आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टरों, रैलियों, डिजिटल मीडिया और विभिन्न आयोजन के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में तंबाकू नोडल अधिकारी डॉ नेहा सिंह ने जानकारी दी कि "तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0" एवं "तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान कार्यक्रम" के अंतर्गत अभी तक जिले के कुल 107 स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि लक्ष्य अनुसार जिले के 400 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि तंबाकू मुक्त गांव बनाने के लिए भी निरंतर कार्य करें। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जिला अस्पताल में कोटपा एक्ट के तहत अभी तक 13 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही अभी तक 180 मरीजों को निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी दी गई है।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों और कॉलेजों में तंबाकू के दुष्प्रभावों पर विशेष सत्र, पोस्टर प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान और तंबाकू सेवन पर रोक के प्रावधानों का कठोरता से पालन कराया जाए। इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। तंबाकू दुकानों का लाइसेंसिंग सिस्टम भी मजबूत किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त सुश्री वंदना राजपूत, श्री रविन्द्र परमार, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, श्रीमती स्वाति मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री जमील खान सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments