सीहोर, 10 नवंबर 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया संचालित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार एसआईआर प्रक्रिया के प्रथम चरण में जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। इस एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र नाम सूची में शामिल न हो।
अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोडी, अरनिया, गाजी, हाजीपुर, कुरावर एवं खड़ीहाट के मतदान केंद्र पहुंचकर एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ), बूथ लेवल एजेंटों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर एसआईआर प्रक्रिया के सुचारू संचालन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बीएलओ एप पर आए नए आप्शन के संबंध में सभी बीएलओ को व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षित किया और उन्हें ऐप पर काम करने के संबंध में अवगत कराया और इस संबंध में कुछ विशेष टिप्स भी दिए। उन्होंने बीएलओ द्वारा प्राप्त किए गए फॉर्म को बीएलओ एप पर बीएलओ से ही दर्ज करवाने की प्रैक्टिस कराई। उन्होंने सभी बीएलओ को प्रोत्साहित किया और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को एक बार और प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि आवश्यकताओं के हिसाब से सभी अपने कार्य को और अधिक बेहतर तरीके से संपादित कर सके।
अपर कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान नागरिकों से भी चर्चा की और उन्हें गणना पत्रक भरकर बीएलओ के पास जमा करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार जाएंगे और गणना पत्रक भरने में मतदाताओं की मदद भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों से किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं मांगा जा रहा है, केवल गणना पत्रक में मांगी गई जानकारी को भरकर बीएलओ को देना है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे इस कार्य में सहयोग करें ताकि जिले की मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध और त्रुटिरहित बन सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री नितिन टाले, तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चोरमा, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री पीएन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments