सीहोर। आष्टा तहसील के सिद्दीकगंज स्थित कृषि उपज मण्डी में रविवार को पहली बार पत्रकार सम्मान मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे। सभी वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में पत्रकारिता बहुत चुनौतियों वाला क्षेत्र है। पत्रकार न केवल खबर आम जन तक पहुंचाता है बल्कि अपनी खबर के माध्यम से लोगों में जागरूकता भी लाता है। इसमें सबसे अहम भूमिका ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की ही होती है। असल में ग्रामीण पत्रकारों के कारण ही छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर पर नजर रखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में अनिश्चितता है और विश्वास का संकट है। ऐसे में आम जनता की सबसे बड़ी उम्मीद पत्रकार ही होते हैं। सभी पत्रकार साथियों को बिना किसी अपेक्षा के उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए। अंत में श्री गोहिया ने अच्छे आयोजन के लिए स्थानीय पत्रकारों को धन्यवाद दिया।
प्रदीप चौहान ने कहा कि ग्रामीण अंचल से पत्रकारिता करने वाले कई लोग आज पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। असली पत्रकारिता ग्रामीण क्षेत्र से ही होती है। इस दौरान पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी अतिथियों ने अपने उदबोधन के दौरान दिए।
कार्यक्रम में सीहोर सहित आष्टा, जावर , कोठरी, मेहतवाड़ा, खाचरोद, सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार साथी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीहोर जिले के वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया, प्रदीप एस. चौहान, अखिलेश गुप्ता, प्रकाश मालवीय, पवन विश्वकर्मा, आष्टा से जहूर मंसूरी, सैयद अबरार अली, किरण रांका दीदी, कमल पांचाल, श्रीमल मेवाड़ा, इसरार भाई, संतोष गुणवान, अनिस कुमार, अशोक राठौर आदि सहित आष्टा, जावर तहसील के पत्रकार साथी सिद्दीकगंज पहुंचे।
कार्यक्रम में आष्टा से जनपद प्रतिनिधि दीक्षा सोनू गुणवान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, सिद्दीकगंज मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया बंजारा, मानसिंह इलाही, सरपंच महेंद्र सिंह काजले, जनपद सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर, नारायण सिंह पटेल, पत्रकार मोहन मालवीय, नागेंद्र ठाकुर, राज बोराणा, संतोष गोयल, संदीप छाजेड़, संजय सोलंकी ,जितेंद्र राठौर, दिनेश सोलंकी, रायसिंह मालवीय,विक्रम ठाकुर, जितेंद्र सोलंकी, कृष्णा पटेल, धर्मेंद्र सिंगाजी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि, अधिकारियों कर्मचारी, सभी समाज जनों का प्रतीक चिन्ह दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजन समिति के पत्रकार दिनेश पटवा, संतोष चौहान, संतोष करौरिया, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, अरुण श्रीवास्तव, राकेश सेन, माखन चौहान को शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पत्रकारों और ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों का फूलों की माला व साल पहनकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार गण व ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 Comments