सीहोर, 08 नवंबर 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार सीहोर जिला उद्योग केंद्र द्वारा आईटीआई बुधनी में एमएसएमई योजनाओं के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा एवं प्रबंधक श्री संदीप उइके ने युवाओं को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना, व्यवसाय के अवसरों, वित्तीय सहायता और ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सुश्री डिप्सिखा देवी और सुश्री साक्षी, पीपीआईए प्रैक्सिस फेलो द्वारा किया गया।
.jpeg)
0 Comments