शिक्षा किसी भी समुदाय के विकास की नींव होती है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर समुदाय सशक्त हो सकता है-नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह पटेल खाती समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह पटेल का अनेक स्थानों पर स्वागत


सीहोर। शिक्षा किसी भी समुदाय के विकास की नींव होती है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर समुदाय सशक्त हो सकता है, समाज तभी मजबूत होता है जब समाज का हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलकर साथ चले। बिना एकता के कोई भी समाज सफलता के आयाम तक नहीं पहुंच सकता। इसलिए हमें चाहिए कि हम एक जुट होकर अन्य समाजों के लिए उदाहरण पेश करें। उक्त विचार अखिल भारतीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह पटेल ने कहे।

उन्होंने कहाकि हमारे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने समाज को जोड़ने और संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं की कार्यकारणी का विस्तार कर मुझे को जिम्मेदारी सौंपी है। समाज को एकजुट करने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए युवाओं को इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। समाज के वह लोग जो विपरीत परिस्थितियों के कारण पिछड़ गए हैं सभी के सहयोग से उनकी मदद कर उन्हें भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है। सामाजिक कुरीतियों पर भी अंकुश लगना चाहिए। बुजुर्गों का मार्गदर्शन लेकर हमें समाज को आदर्श मिसाल बनाकर सबके सामने लाना है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवाओं की नई कार्यकारणी में उपाध्यक्ष मंगल पलसावदिया राजगढ़ जिला मंदसौर,मनीराम तहसील एवं जिला सीहोर, अनिल दरबार कुरावरमण्डी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ ब्यावरा, संजय जी फाविया शिवपुरखेड़ा तहसील सांवेर जिला इंदौर, गोवन्द चन्द्रवंशी रनायल तहसील कालापीपल जिला शाजापुर, धीरज धनपालजी आर्य गिरीराज धाम मक्सी रोड़ देवास, बबन पटेल डकाच्या तहसील सांवेर जिला इंदौर के अलावा अरूण पटेल तिन्डोनिया तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़, दीपक मालवीय सरपंच कुरावन तहसील गरोठ जिला मंदसौर, विकास भारतीय कनासिया तहसील तराना जिला उज्जैन, रविशंकर वर्मा लैकोड़ा तहसील एवं जिला उज्जैन, मनीष बद्रीलाल मुकाती खरेली तहसील टोंकखुर्द जिला देवास, सचिन राजेन्द्र मुकाती बिजलपुर इंदौर, प्रवक्ता-पप्पू वर्मा ग्राम बिजोरी तहसील एवं जिला सीहोर, विपुल सन्तोष मुकाती भैरवांखेड़ी तहसील टोंकखुर्द जिला देवास, सदस्य अंकित पटेल गोकुलपुर तहसील देपालपुर जिला इंदौर, शेखर राधेश्याम देथलिया कनासिया तहसील तराना जिला उज्जैन, राधेश्याम दाऊ आदि शामिल है।


Post a Comment

0 Comments