सीहोर, 18 नवंबर 2025 जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण पुनर्वास केंद्रों की कार्यप्रणाली, टीकाकरण प्रगति, एनआरसी एवं एसएनसीयू की स्थिति, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा दवाई उपलब्धता सहित संपूर्ण गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने विभिन्न स्वास्थ्य संकेतकों में अपेक्षित सुधार नहीं मिलने पर गहरी नाराज़गी जताई और कई अधिकारियों को संतोषजनक प्रगति न होने पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में लक्ष्य प्राप्ति नहीं हो रही है, वहाँ जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएँ और आगामी समीक्षा में ठोस सुधार दिखना चाहिए।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थान दवाओं की उपलब्धता, लेब जांच की नियमितता, मातृ एवं बाल मृत्यु समीक्षा की समयबद्ध रिपोर्टिंग, टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति तथा एनसीडी स्क्रीनिंग में हर पात्र नागरिक की जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य सेवाएँ जनता का मूल अधिकार हैं और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर ब्लॉक में अधिकारी स्वयं फील्ड विज़िट करें और वास्तविक स्थिति की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।” उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में स्वच्छता, रोगी सुविधा, रिकॉर्ड प्रबंधन और एनक्यूएएस मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए तथा जिन संस्थानों का प्रदर्शन लगातार कमजोर है, वहाँ विशेष समीक्षा की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आगामी समीक्षा में ठोस परिणाम प्रस्तुत करने, सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने और सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बैठक में प्रगति नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, डीपीओ श्री ज्ञानेश खरे सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments