सीहोर। कॉलोनीनाईजरों के द्वारा प्लाट बेचते समय खरीदार नागरिकों से किए जाने वाले वादे खौखले हीं साबित हो रहे है। खेतों मेंं प्लाट काटकर सुविधाजनक नाली पानी बिजली सड़क के नाम पर लाखों रूपये वसूलकर कॉलोनीनाईजरों ने नागरिकों को भगवान भरोसे ही छोड़ दिया है एैसा ही मामला
सायलो केंद्र के सामने गल्ला मण्डी रोड पर स्थित शिवविहार कॉलोनी से निकल कर सामने आया है।
मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे कॉलोनीनाईजर कमलेश राठौर के द्वारा की गई धोखाधड़ी के शिकार हुए नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि शिवविहार कॉलोनी बनाने वाले मंजू राठौर पति कमलेश राठौर एवं छाया राठौर ने प्लाट बेचते समय कालोनी में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने सड़क बनाने और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था देने की बात कहीं थी लेकिन अबतक कालोनी में बिजली के लिए ट्रांसफर्मर और बिजली के खंभे नहीं लगाए है। कालोनी में लगभग 43 प्लाट काटकर बेच दिए गए है और 20 मकान बन चुके है। कॉलोनी में बिजली के लिये डी.पी. और पोल नही लगे है इस कारण जिन प्लाट वालों ने प्लाट खरीदकर मकान बना लिये है वे सभी लोग टेम्परेरी कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे है। इस कारण सभी नागरिको को हजारों रूपये का बिजली बिल प्रतिमाह अदा करना पड रहा है। जबकी कॉलोनीनाईजर कमलेश राठौर ने प्रत्येक प्लाट खरीदर से बिजली के पोल और डी.पी. लगवाने के नाम पर 15 हजार रू. ले लिए है। कालोनी में रहने वाले लोगों के घर का पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलोनी में नल की कोई व्यवस्था नही है इसलिये जिन प्लाट वालों के पास बोर नहीं है वे पानी के टेंकर डलवाकर पानी का उपयोग कर रहे है।
कॉलोनी के नीरज जाटव, दिनेश कुमार जाटव, रूपा बाई, रश्मि चौहान, सुशील चौहान, सुनील त्यागी, श्याम त्यागी,रीना मीना, किरण, हरीश,अरविंद, सुभाष सेन,अंजू, मोहनी,राधा,शारदा,दिपक,विकास,जितेन्द,्रज्ञानेन्द्र,हरिओम ने धोखाधड़ी करने वाले कमलेश राठौर पर सख्त कानूनी कार्रवाही करने और कालोनी में डीपी और बिजली के पोल लगवाने की मांग प्रशासन से की है।

0 Comments