सीहोर। पडिय़ाला गांव की वृद्धा महिला से धोकाधड़ी कर 40 लाख रूपये कीमत की डेढ़ एकड़ जमीन सूदखौर के द्वारा साढे छ लाख रूपये में हड़पने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर सूदखौर ने फरियादिया वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर उनका हाथ भी तोड़ दिया। शातिर सूदखौर के द्वारा बड़ी जालसाजी कर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर उस का नामांतरण भी करवा लिया है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर वृद्ध महिला ने धोकाधड़ी से डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया जिस के बाद डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
फरियादिया कृष्णा बाई बेवा पति स्वर्गीय हेमराज मालवीय को इस धोकाधड़ी की जानकारी तब लगी जब उनके बैक कृषि खाते में सोयाबीन फसल का मुआवजा नहीं आया और उन्होने ने अपने खसरे खतौनी को राजस्व पोर्टल पर चैक कराया जिस में उनकी जमीन पर भूमि मालिक के रूप में सूदखौर का नाम दर्ज पाया गया। विरोध करने पर सूदखौर ने फरियादिया वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर उनका हाथ भी तोड़ दिया। परिजन अहमदपुर थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से भी इंकार कर दिया।
फरियादिया कृष्णा बाई ने बताया कि ग्राम पडियाला पम्पापुर के पास उनके नाम पर खसरा न. 359/1 रकबा 0.619 हैक्टयर भूमि राजस्व दस्तावेजों में दर्ज थी इस भूमि पर परिजनों के द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा था। केसीसी का पैसा जमाकर ने लिए गांव के ब्याज पर पैसा देने वाले धर्मेन्द्र मेवाडा से भूमि गिरवी रखकर 6,00,000 शब्दों छ: लाख रू. तीन साल के लिये दो प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। धमेंद्र के द्वारा धोखाधडी कर तहसील ले जाकर राशि देने की लिखापढ़ी के नाम कुछ कागजों पर अंगूठा लगवा लिए अनपढ होने के कारण मुझे कुछ समझ नहीं आया। बाद पता चला की धमेंद्र ने मेरी जमीन अपनी माता सोरम बाई पति रमेशचंद्र मेवाडा के नाम पर करवा ली हैं।
मेरी परिजनों के द्वारा इस विरोध करने पर 23/10/2025 की रात को धर्मेन्द्र ने 25 से अधिक अज्ञात लोगों के साथ मिलगर मेरी खडी फसल पर बख्खर निकाल दी और मेरे परिजनों और मेरी साथ मारपीट की गई जिस से मेरा हाथ टूट गया। फरियादिया कृष्णा बाई ने धर्मेन्द्र मेवाडा के खिलाफ सख्त कार्रवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने और रजिस्ट्री नामांतरण निरस्त कराने की मांग प्रशासन से की
%20(1).jpeg)
0 Comments