शमशान में एक साथ दिखाई देंगे बाबा शिव, शव और शरीर


सीहोर । मंडी शमशान में एक साथ शिव,शव और शरीर दिखाई देंगे। शव रूपी आत्मा का परमपिता परमेश्वर शिव से मिलन होगा और हर शव भगवान शिव के समक्ष होगा। शव यात्रा में शमशान पहुंचने वाला हर शरीर धारी मनुष्य शिव शंकर की आराधना करेगा।

इन्हीं परम प्रतापी आत्म कल्याण की भावना के साथ बुधवार को मंडी श्मशान घाट परिसर में भगवान शिव शंकर की आसमानी रंग की त्रिशूल चंद्रमा शेषनाग धारी भव्य प्रतिमा का अनावरण शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंडी शमशान समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित पत्रकार बंधु जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहें। सभी ने भगवान महाकाल भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की और आत्म कल्याण की प्रार्थना की।



Post a Comment

0 Comments