भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक ने की एसआईआर प्रगति की समीक्षा एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर और सीहोर जिले की सराहना की



सीहोर, 19 नवंबर, 2025  भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक श्रीमती शुभ्रा सक्सेना एवं सचिव श्री विनोद कुमार ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर जिलेवार एसआईआर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्य‍क दिशा निर्देश दिए। सीहोर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालागुरू के., एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा, तहसीलदार डॉ अमित सिंह सहित संबंधित अधिकारी वीसी में शामिल हुए। वीसी के दौरान निदेशक सुश्री सक्सेना ने कलेक्टर श्री बालागुरू के. के नेतृत्व में एसआईआर प्रक्रिया में किए गए उत्कृष्‍ट कार्य के लिए कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा सीहोर जिले की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीहोर जिला एसआईआर प्रक्रिया में उत्कृटता और तेजी से कार्य करने वाले शीर्ष जिलों में शामिल है।


 



Post a Comment

0 Comments