सीहोर जिले के 50 स्कूल तंबाकू मुक्त घोषित कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में संचालित किया जा रहा विशेष अभियान


सीहोर, 06 नवंबर 2025     कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में संचालित किए जा रहे "टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0" के तहत सीहोर सीहोर जिले के 50 स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री बाला गुरु के. ने कहा है कि विद्यालयों में तंबाकू मुक्त वातावरण तैयार करना बच्चों के स्वस्थ जीवन की दिशा में एक प्रेरक पहल है। समाज के हर व्यक्ति को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।

  उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 09 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक 60 दिवसीय विशेष अभियान "टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0" चलाया जा रहा है। शासन द्वारा अभियान के तहत सीहोर जिले के 400 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है। जिसके तहत सीहोर जिले के 50 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाया जा चुका है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू से होने वाली घातक बीमारियों से बचाना और जागरूक करना है।

  तंबाकू नोडल अधिकारी डॉ नेहा सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिले के अनेक स्कूलों तंबाकू निषेध की शपथ भी दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments