सांसद खेल महोत्सव खेल भावना, एकता और विकास का संगम




सीहोर। ग्राम पंचायत खजूरिया खुर्द और ग्राम पंचायत कादमपुर में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा ने

खेल मैदान के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्यामपुर मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर सम्मिलित हुए।


मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं को आगे बढऩे की नई दिशा प्रदान करेगा। बच्चों ने उत्साह और अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया,वहीं ग्रामवासियों की सहभागिता ने माहौल को ऊर्जा और उमंग से भर दिया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह जाट,अहमदपुर मंडल मंत्री कुलदीप सिंह राजपूत,रघुवर सिंह,रामसिंह, आयुष,हरिसिंह प्रजापति,सरपंच महेश गौर तथा समस्त ग्रामीणजन, युवा साथी एवं विद्यालय के नन्हे बालक-बालिकाएँ शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments