नवरात्री में हुए मछली कांड के आरोपी एक माह बाद भी नहीं हुए गिरफ्तार,SIT से मामले की जांच की मांग उठाई पत्रकार ने प्रेस वार्ता कर भाजपा के नेता पर खड़े किए सवाल, पूरे मामले पर संदिग्ध भूमिका बताई मामला नवरात्री पर्व पर माता मंदिर में मछली फेंक कर शांत शहर की फिजा बिगाड़ने का

 



सीहोर, सनातन धर्म के पवित्र नवरात्री पर्व पर 29 सितंबर को आष्टा के खेड़ापति तालाब पर बने खोखर माता मंदिर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मरी हुई मछली फेंककर एक तरफ जहां मंदिर की पवित्रता को भंग कर सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था को गहरी चोट पहुंचाई थी। तो वही दूसरी और शांत शहर की फिजा बिगाड़ कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। ऐसे में पुलिस ने शहर के हिन्दू समाज के आक्रोश पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर लिया था।

लेकिन एक माह बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है । ऐसे में आष्टा के पत्रकार कमल पांचाल ने सीहोर में प्रेस वार्ता कर मछली कांड की जांच एसआईटी से करवाने की मांग उठाई है वही पूरे मामले पर आष्टा के भाजपा नेता कालू भट्ट की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।

सीहोर में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकार कमल पांचाल ने कहा कि

26 अक्टूबर को राम मंदिर के विषय पर प्रकाशित की गई खबर से बौखला कर भाजपा नेता कालू भट्ट ने फेसबुक पर व्यक्तिगत अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट की जिसके बाद दिन भर सोशल मीडिया पर विवाद चलता रहा।


कॉल रिकॉर्डिंग वाले शख्स को डराया, धमकाया, तीन से चार बार रात में किए कॉल


कमल पांचाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को ही 5.30 मिनिट पर एक शख्स का 9425301832 मोबाइल नंबर से मेरे पास कॉल आता है और मुझे सहयोग करने की बात कहता और यह शख्स मुझे आष्टा के खेड़ापति तालाब पर माता मंदिर में हुए 29 सितंबर हुए मछली कांड के आरोपियों के बारे में बताता है जिसके बाद में अपने मोबाइल को रिकॉर्डिंग मोड पर डालकर उक्त गंभीर बातों को रिकॉर्ड कर लेता हु और शाम को कालू भट्ट से विवाद होने के बाद पुलिस थाने में मोबाइल जब्ती के डर की संभावना से उक्त रिकॉर्डिंग को मेरे व्हाट्स एप ग्रुप में वायरल कर देता हूं।

वही इसके बाद मेरे घर आने के बाद देर रात्रि में 11 .52 और 12.13 फिर 12.24 बजे उक्त शख्स का फिर मोबाइल नंबर 9425301832 से कॉल आता है घबराई आवाज में कहता है आपके द्वारा रिकॉर्डिंग वायरल करने पर उस पर दबाव बनाया जा रहा है तब में उक्त शख्स से बिना किसी दबाव के बिना घबराए सुबह बात करने की कहता हूं।

जब उक्त शख्स को सुबह 10.06 मिनट पर दो बार कॉल करता हु तो वह शख्स मेरा मोबाइल नहीं उठाता है


भाजपा नेता कालू भट्ट की संदिग्ध भूमिका, मंत्री सारंग का संरक्षण प्राप्त है

 

पत्रकार कमल पांचाल ने आगे बताया की इसके बाद भाजपा नेता कालू भट्ट के फेसबुक पर उक्त शख्स के साथ एक वीडियो अपलोड किया जाता है जिसमें यह शख्स जो अपना नाम भेरू सिंह चौहान बताते हुए कई बिंदुओं पर साफ साफ झूठ बोलता हुआ नजर आ रहा है जिसके प्रमाण मेरे पास मौजूद है वही वह शख्स मेरे खिलाफ आष्टा एसडीओपी को लिखित में झूठा आवेदन देता है जिससे पूरे मामले में और मछली कांड में भाजपा नेता कालू भट्ट की भूमिका संदिग्ध नजर आती है ऐसे में नगर में हुए मछली कांड से नगर में सांप्रदायिक हिंसा हो सकती थी वही शहर की शांति भंग होने की स्थिति पैदा हुई थी।


मंत्री विश्वास सारंग के करीबी, पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव!

पत्रकार कमल पांचाल ने पत्रकारों को बताया की भाजपा नेता कालू भट्ट हमेशा विवादों में रहते हैं और आए दिन अपने फेसबुक पेज पर विवादित पोस्ट करते हैं कभी किसी वर्ग विशेष के खिलाफ लिखते हैं तो कभी पुलिस, प्रशासन के खिलाफ लिखते हैं जिससे भाजपा नेता कालू भट्ट पर पुलिस प्रशासन की कोई लगाम दिखाई नहीं देती है वही कालू भट्ट मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के करीबी होने का दावा करते हैं जिससे पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव से इंकार नहीं किया जा सकता है यही कारण है की घटना के 1 माह बाद भी तीन तीन लिखित ज्ञापन, आवेदनों के बाद मछली कांड के आरोपी शहर की अमन, शांति पसंद जनता के सामने नहीं आ पाए है।


टेलीकॉम कंपनी से निकाले कॉल डिटेल, हो जाएगा दूध का दूध पानी का पानी


इस प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा नेता कालू भट्ट की संदिग्ध भूमिका और उक्त शख्स भेरू सिंह चौहान की भूमिका भी जांच की जाय जो निष्पक्ष जांच एजेंसी SIT (special investigation team) से करवाई जाय । जिससे इस मछली कांड जो शहर के शांत माहौल को खराब कर सकती थी उसके आरोपी और मामले की वास्तवीक हकीकत जनता के सामने आना बहुत जरूरी है।

इसके लिए इस गंभीर मामले की जांच SIT को सौंप कर उक्त शख्स भैरू सिंह चौहान और संदिग्ध भूमिका में नजर आ रहे भाजपा नेता कालू भट्ट की कॉल रिकॉर्डिंग सहित कॉल डाटा भी टेलीकॉम कंपनी से निकाला जाना चाहिए।जिससे दूध का दूध पानी पानी हो सके।


डीजीपी को सौंपेगे पत्र,SIT जांच की करेंगे मांग, परिवार की जान को बताया खतरा


मामला सनातन धर्म की आस्था और शहर की शांति से जुदा है इसलिए मध्यप्रदेश के डीजीपी से इस मछली कांड को विशेष जांच दल SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम)से करवाने के लिए भी मांग पत्र सौंपेगे कमल पांचाल। वही उक्त मामले में कमल पांचाल ने उनके परिवार और उक्त शख्स भेरूसिंह चौहान जो रिकॉर्डिंग में मछली कांड का जिक्र कर रहा है उसकी जान को भी खतरा बताया है क्योंकि वह शख्स पूरे मामले की अहम कड़ी है इसलिए प्रेस वार्ता के माध्यम से कमल पांचाल ने दोनों परिवारों को सुरक्षा प्रदान की भी मांग की है।



Post a Comment

0 Comments