जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन


सीहोर, 08 नवंबर 2025    राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के तहत जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सर्जना यादव की अध्यक्षता में वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गाया गया।

     उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के तहत 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक विशेष अभियान संचालित करते हुए विविध सांस्कृतिक, सामाजिक एवं जनभागीदारी आधारित कार्यक्रम एवं समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की ऐतिहासिक भूमिका, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान तथा देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक चेतना में इसके स्थायी महत्व को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments