सीहोर। भारतीय बेलदार जन जागरण नुनिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति परिषद हरीश कौशल ने मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री श्याम महाजन, विधायक प्रदीप लारिया, भारतीय जनता पार्टी जनजाति प्रदेश अध्यक्ष पंकज टेक राम, प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश में बेलदार समाज बहुत बड़ी तादात में निवास करती है, जो मजदूरी मकान बनाने सहित गड्डे खोदने, गिट्टी बोल्डर का पुश्तैनी आदि कार्य कर अपना भरण पौषण करती है।
बेलदार समाज शासकीय योजनाओं लाभ से वंचित है। बेलदार समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा भाजपा समर्थक हैं। लेकिन हमारे समाज के लोग आर्थिक तंगी व अशिक्षा के कारण शासन प्रशासन में नहीं है और ना ही हमारे अध्यक्ष हैं ना ही विधायक हैं ना ही मंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेलदार समाज का महासम्मेलन दिनांक 24 जुलाई 2018 मुख्यमंत्री निवास प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान बेलदार आयोग बनाने का आश्वासन दिया था, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है और ना ही आज तक मुख्यमंत्री निवास पर 2018 से आज तक कभी भी बेलदार समाज का परिचय सम्मेलन नहीं हुआ है । शासन-प्रशासन से बेलदार समाज को कोई हिस्सेदारी नहीं मिली है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जल्द से जल्द बेलदार आयोग बनाया जावे, ताकि गरीब अनुसूचित जाति के लोग मुख्य धारा से जुड़ सके।

0 Comments