तनुश्री नागर बनी संभाग की कप्तान मंदसौर में खेली जाएगी राज्य स्तरीय डॉज बाल प्रतियोगिता


सीहोर। कई सालों से सीहोर टीम जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय डॉज बाल प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। इसमें सबसे अहम प्रदर्शन करने वाली तनुश्री नागर को इस बार संभाग की कामन सौंपी गई है और मंदसौर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कप्तान की भूमिका में नजर आएगी।

प्रतियोगिता के लिए सीहोर से दो बालिका का चयन किया गया है। रविवार को शहर में उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र मंघानी आदि ने स्वागत करते हुए रवाना किया गया। इस मौके पर तनुश्री के पिता राधेश्याम नागर और माताश्री भी मौजूद थे। इस मौके पर नव नियुक्त कप्तान ने बताया कि वह लगातार पांच सालों से डॉज बाल खेल के प्रति लगाव है। यह खेल बहुत ही खिलाड़ी को सक्रिय रखता है। वह लगातार तीसरी बार स्टेट के लिए खेल रही है। पूर्व में यह प्रतियोगिता गुना और देवास में किया गया था।

देवास में राज्य स्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बालिकाओं ने पहले उज्जैन और बाद में इंदौर को हरा कर फाइनल में स्थान पक्का किया, जिनका मुकाबला रविवार की सुबह देवास से हुआ। जिसमें बालिका टीम उप विजेता का स्थान प्राप्त किया। तनुश्री नागर किसी पहचान की मोहताज नहीं है, दो बार नेशनल टीम महाराष्ट्र और गुजरात में भी टीम के साथ अपनी खेल कला का शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले वह खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। मंदसौर में कोच अर्पण कटरिया के साथ सीहोर जिले से तीन बालिका रविवार को रवाना हुई है। 


Post a Comment

0 Comments