सीहोर। सामाजिक संस्था अग्रसोच सौशल फाउण्डेशन द्वारा रविवार, 30 नवम्बर को नगर के मानक बाग पर स्वर्गीय मानकचंद रूठिया की स्मृति में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रात:काल से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आँख के रोग के इलाज के लिये बड़ी संख्या में नागरिक शिविर स्थल पर पहुंचकर लगभग 375 महिला पुरुषों में अपने नेत्रों की जाँच कराई यह शिविर सेवासदन नेत्रालय हिरदाराम नगर के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टरों द्वारा नेत्र परिक्षण कर मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, आँखों में जलन, धुंधलापन व अन्य नेत्र रोगों की पहचान की गई। सेवा सदन की टीम अरूण शुक्ला, डॉ. जितेन्द्र पाठक, भावना परमार, राहुल के द्वारा आँखों की जाँच की गई। शिविर के दौरान लगभग 50 से अधिक मोतियाबिंद की समस्या से पीडि़त मरीज पाये गये, जिसमें आज रविवार को 30 मरिजों को बस द्वारा सेवासदन अपरेशन हेतु भेजा गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, विशेष अतिथि क्रांतिकारी संत मोहित राम पाठक एवं विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, अन्य अतिथियों में समाजसेवी विवेक रूठिया, वरिष्ठ पत्रकार ए.आर.शेख मुंशी, समाजसेवी जितेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वर्गीय सेठ मानकचंद रूठिया के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम को शुभारंभ किया। तत्पश्चात शिविर के सूत्रधार आशीष गुप्ता, समाजसेवी नरेन्द्र गोस्वामी, परवेश उमर ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम की संयोजिका समाजसेविका प्रेमलता राठौर द्वारा किया गया। तत्पश्चात श्रीमती सीमा सक्सेना ने अन्य अतिथियों का अंग वस्त्र उड़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप नागिया ने किया। अंत में आभार व्यक्त ब्रजेश पारासर द्वारा व्यक्त किया गया। समाजसेवी राकेश राय, पं.मोहित राम पाठक, नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा आयोजित किये गये नि:शुल्क शिविर से नागरिकों को लाभ मिलेगा वहीं नेत्र रोग से भी उनको निदान होगा। अतिथियों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन करने के लिये अपना सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। मोतियाबिंद अपरेशन हेतु मरिजों को अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय एवं सचिव कपिल रूठिया द्वारा बस को हरी झण्डे दिखाकर कर संतहिरदाराम नगर के लिये रवाना किया।


0 Comments