सीहोर। अजाक्स जिला शाखा सीहोर के द्वारा बाबुलाल मालवीय कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजाक्स जिला सीहोर के नेतृत्व में अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा (आईएएस) के विरूद्ध की गई मनमानी कार्यवाही एवं मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने हेतु प्रदेश के मुख्य मुत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि कुछ लोग समाज में सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में दिनांक 23 नवम्बर 2025 को आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में नव नियुक्त प्रांत अध्यक्ष संतोष वर्मा (आईएएस) जो आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) वर्ग से आते हैं द्वारा सामाजिक समरसता और जातिवाद उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक उद्बोधन किया गया। उनके वक्तव्य को तोड़ मरोड़ कर भ्रमक तरिके से पेश किया गया है एवं उनको सौशल मीडिया पर अनावश्यक बाते कही जा रही है, इसके विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि मीडिया ट्रायल बंद की जाये एवं शासन एक स्वतंत्र समिति गठित करे, जो इस प्रकरण की जाँच करे और सुनिश्चित करे कि आदिवासी एवं वंचित वर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों को बिना कारण प्रताडि़त ना किया जाये।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अजाक्स के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बाबुलाल मालवीय, आष्टा ब्लाक अध्यक्ष दिनेश घेहरवाल, सीहोर ब्लाक अध्यक्ष एन.पी.नगेश, भैरूंदा ब्लाक अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पैठारी, सवाई सिंह परिहार, रामेश्वर दामडिय़ा, भूपेन्द्र सिंह सिंधे, पवन कुमार राया, विरेन्द्र सिंह, प्रकाश यादव, लाड़सिंह कटारिया, श्यामलाल पैठारी, लाड़सिंह आदि शामिल रहे।

0 Comments