कलेक्टर एसपी पहुंचे वीआईटी कॉलेज, हालातों का लिया जायजा, कॉलेज प्रबंधन को दिए निर्देश कॉलेज प्रबंधन एवं अधिकारियों को छात्रों की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश प्रशासन की सक्रियता के बाद कॉलेज परिसर में अब स्थिति सामान्य है

सीहोर, 26 नवंबर, 2025    सीहोर जिले के कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों द्वारा भोजन एवं पेयजल की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थागत समस्याओं को लेकर दर्ज कराए गए विरोध के बाद उत्पन्न स्थिति पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री बालागुरू के. एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला कॉलेज पहुंचकर संपूर्ण घटनाक्रम के बारे में कॉलेज प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना के मूल कारणों की विस्तार से जानकारी ली।

  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं के साथ किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया कि छात्रों की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीएचई एवं खाद्य सुरक्षा विभाग को भोजन एवं पेयजल के सैंपल लेने और शीघ्र जांच रिपोर्ट प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

      इसके साथ ही बीएमओ और मेडिकल टीम को परिसर में सतत तैनात रखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने एसडीएम एवं एसडीओपी को कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश लिखित रूप में जारी करने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता के बाद वर्तमान में कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्थिति सामान्य है तथा पुलिस एवं प्रशासन की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है। इस दौरान आष्टा एसडीएम श्री नितिन टाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पीएचई विभाग द्वारा जल स्रोतों के लिए गए सैंपल

 कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं आष्टा के विभागीय अमले द्वारा वीआईटी कॉलेज के सभी बोरवेल, अंडरग्राउंड टैंक एवं वाटर कूलर से पेयजल के सैंपल कलेक्ट किए गए है, जिन्हें परीक्षण के लिए जिला जल प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments