सीहोर। ब्रिज कॉर्पोरेशन के अफसरों को विधायक सुदेश राय ने शनिवार को चेतावनी भरे लिहाजे में अच्छे से समझा दिया। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार को विधायक सुदेश राय के पहुंचते ही कुछ लोगों के द्वारा कॉलोनी में निकाली जा रही काले झंडों की रैली को भी रोक दिया गया। विधायक सुदेश राय ने ब्रिज कॉर्पोरेशन के अफसर एई कैलाश वर्मा और जेई वर्तिका तोमर से कहा कि काले झंडे वाले कोन है पता नहीं लेकिन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागरिक हमारे है। कुछ भी करों रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाओं और नागरिकों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करो। विधायक सुदेश राय के द्वारा लिए गए एक् शन से बीेते दिनों से ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने राहत की सांस ली। नागरिकों का कहना था की अब ब्रिज कॉर्पोरेशन के अफसर काम करेंगे।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र के पार्षद प्रभा कमलेश कुशवाहा के द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण से कॉलोनी वासियों के लिए उत्पन्न हुई समस्या के निराकरण के लिए सांसद आलोक शर्मा,विधायक सुदेश राय सहित कलेक्टर बालागुरू के,एसडीएम तन्मय वर्मा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था जिस के बाद विधायक सुदेश राय के प्रतिवेदन पर ब्रिज कॉर्पोरेशन के अफसर रेलवे मंडल अफसरों के साथ मिलकर नागरिकों की समस्या के निराकरण के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर रहे थे इसी मध्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा ब्रिज निर्माण में हुई कुछ लापरवाहीयों को लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा था नागरिाके के द्वारा भी धरना प्रदर्शन के बाद काले झंडा रैली जैसे प्रदार्शन शुरू किए गए थे।
विधायक सुदेश राय शनिवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचे और कॉलोनी वासियों के साथ निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होने नागरिकों से विस्तार पूर्वक समस्या को लेकर चर्चा की। विधायक के पहुंचने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ब्रिज कॉर्पोरेशन के अफसर एई कैलाश वर्मा और जेई वर्तिका तोमर भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों से चर्चा की विधायक सुदेश राय ने कहा की बजट की चिंता नहीं करें नागरिकों की मांग को पूरा करें। ब्रिज कॉर्पोरेशन के अफसरों ने कहा कि जल्दी ही ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाए जाने के लिए जरूरी काम शुरू कराऐंगे।

0 Comments