बबूल के पेड़ से बांधकर मारा पुलिस वालों ने छुड़ाया पर मारपीट करने वालों को पकड़ा नहीं पीडि़त परिवार ने कलेक्टर एसपी को जनसुनवाई में पहुंचकर की शिकायत, कार्रवाही की मांग


सीहोर। आरोपियों ने कार से काफी दूर ले जाकर किसान को बबूल के पेड़ से बांध दिया और कपड़े निकालकर रातभर मारपीट की। परिजनों ने पुलिस को कॉल किया घटना की सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पीडि़त किसान को आरोपियों के चुंगुल से छुड़ाया। अचेत अवस्था में ईलाज के लिए किसान को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की लेकिन आरोपियों को पकड़ा नहीं। आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर मंगलवार को पीडि़त ने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया।


अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा से जंगल में भेस चराने जा रहे किसान फूल सिंह पिता सरवर नाथ का जमीनी विवाद के चलते 16 नबंवर रविवार को कार से पहुंचे आरोपी नसीम खान, हबीब खान, सदबीर खान, अफजल खान, अनवर खान, मेहबूब खान रसूल खान ने अपहरण कर लिया। आरोपी मारते पीटते फूल सिंह को मैयासा गांव लेकर गए जहां बबूल के पेड़ से बांध दिया और जमीन छोडऩे के लिए कपड़े निकालकर मारपीट करते रहे। बंधक की सूचना मिलते ही अहमदपुर थाना पुलिस ने मौके पहुुंचकर बंधक किसान फूल सिंह को आजाद कराया। पीडि़त फूल सिंह के हाथ में राड डली है सिर में गंभीर चोट आई है हाथ में टाकें लगे है पीडि़त के छोटे बच्चे है आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296,115,351, नृशसता निवारण अनुसुचित जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।  


Post a Comment

0 Comments