पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रवीन्द्र बांगरे नियुक्त


सीहोर। ऑल प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन म.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर दुबे ने जिला शाखा सीहोर के लिए रवीन्द्र बांगरे सेनि. सहायक संचालक शिक्षा विभाग को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। सीहोर जिले में लम्बे समय तक प्राचार्य व शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे श्री बांगरे वर्तमान में एक निजी शिक्षण संस्था सरदार पटेल हायर सेकेण्डरी स्कूल झरखेड़ा में नि:शुल्क प्राइमरी एजुकेशन व हायर सेकेण्डरी तक मानक शिक्षा पर नवाचार कर रहे हैं। इसके साथ-साथ पेंशनभोगियों के हितों की सुरक्षा, उनके लाभ व कल्याण पेंशन से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए इन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष पद का दायित्व स्वीकार किया है। इसके पूर्व अभय जैन व्याख्याता डाइट सीहोर को प्रांतीय महामंत्री नियुक्त किए जाने यह पद रिक्त हो गया था। नवनियुक्त अध्यक्ष रवीन्द्र बांगरे ने बताया कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान शुरू कर संघ की कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान की जायेगी। उनकी इस नियुक्ति पर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित की है।


Post a Comment

0 Comments