मुस्लिम महासंघ ने पं प्रदीप मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मान

 



सीहोर। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच की प्रदेश अध्यक्ष समाज सेवी नौशाद खान ने मुस्लिम महासंघ के पदाधिकारी हाजी मुख्यातार पठान, जहीर खान के साथ शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, सीहोर जिला कलेक्टर बाला गुरु के, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा,एसडीएम तन्मय वर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, समाजसेवी निलेश राय को गुलदस्ता फूलमाला भेंटकर दीपावली धनतेरस भाई दूज महापर्व की बधाई शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहना कर सम्मान किया। पंडित श्री मिश्रा ने भी श्री खान का अंग वस्त्र बैठकर फूलमाला पहना सत्कार किया। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और कलेक्टर बाला गुरु के द्वारा समाज सेवी श्री खान के द्वारा जनहित और सद्भावना एकता को लेकर किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।


Post a Comment

0 Comments