सीहोर, 23 कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त राजस्व अधिकारी, कृषि एवं संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर ने फसल क्षति पर राहत राशि का समय-सीमा में वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को शासन की मंशानुसार शीघ्र राहत मिले, इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
बैठक में कलेक्टर ने फसल कटाई प्रयोग, सोयाबीन फसल के उत्पादन पर सतत् निगरानी रखने तथा भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सोयाबीन फसल का ’स्मार्ट सत्यापन’ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को फसल क्षति का लाभ दिया गया है, उनकी जानकारी को भावांतर योजना से समन्वित किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक सटीक रूप से पहुँच सके। उन्होंने कहा कि भावान्तर योजना का सभी पात्र किसानों को लाभ मिले इसके लिये राजस्व एवं कृषि अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें।
इसके साथ ही कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसी भी प्राइवेट लाइसेंसधारी द्वारा फर्टिलाइजर को अधिक दाम पर नहीं बेचा जाना चाहिए। यदि कोई व्यापारी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कंट्रोल ऑर्डर के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा शासन की प्राथमिकता है, इसलिए उर्वरकों की उपलब्धता और गुणवत्ता दोनों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और किसानों को समय पर लाभ मिलना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर जमील खान, श्रीमती स्वाती मिश्रा उपथित थे। बैठक में सभी अनुभागों के राजस्व, कृषि एवं संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े
0 Comments