बाह्मस्त्रोत कर्मचारियों के लिये एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


सीहोर। विगत् दिवस को कार्यालय महाप्रबंधक (सं./सं.) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. सीहोर में बाह्मस्त्रोत कर्मचारियों के लिये एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी मुख्यालय भोपाल से श्री आर.पी. चौबे मुख्य महाप्रबंधक (सर्तकता), श्री प्रदीप चौहान (सेवानिवृत्त महाप्रबंधक), श्री एन.एस.अलावा उपमहाप्रबंधक एंव श्री सुमित अग्रवाल उपमहाप्रबंधक सीहोर द्वारा वृत्त के अतंर्गत विभिन्न वितरण केन्द्रों में पदस्थ 50 न. बाह्यस्त्रोत कर्मचारियों को विद्युत दुर्घटना से बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments