
सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के समय-सीमा वाले प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और समय सीमा के भीतर सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतें प्राथमिकता से बंद कराएं। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के ने निर्देश दिए की समस्त विभागों के एल- 1,एल- 2 अधिकारी माह सितंबर 2025 की लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को अधिक से अधिक संतुष्टि पूर्वक उच्च प्राथमिकता से बंद करायें। साथ ही 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को बंद कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर बालागुरू के. ने दुर्गा उत्सव के समापन पर मूर्ति विसर्जन के लिए विसर्जन घाटों पर क्रेन की उपलब्धता, पर्याप्त प्रकाश और सुरक्षा, निर्बाध बिजली आर्पर्ति, गोताखोरों की उपलब्धता के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की ड्र्यटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल समारोह, विसर्जन मार्ग एवं विसर्जन घाटों पर सफाई व्यवस्था बेहतर हो। उन्होंने कहा कि नदी एवं तालाब में मूर्ति विसर्जन करने से जल प्रदूषित होता है। जल प्रदूषण को रोकने के लिये कुण्ड बनाकर मूर्ति विसर्जन कराया जाना उचित होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में रबी सीजन के लिए किसानों को डबल लॉक तथा सहकारी समितियां के माध्यम से खाद वितरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहे। किसानों को अनावश्यक परेशानी न हो, टोकन का वितरण व्यवस्थित तरीके से कराया जाए। साथ ही खाद वितरण की र्सचना किसानों को समय पर दी जाए। उन्होंने रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण तथा नामांतरण की कार्रवाई में गति लाने के लिए राजस्व एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए की परियोजनाएं जल्द से जल्द शुरू हो सके। इसी प्रकार उन्होंने वन अधिकार के लंबित दावे, वन ग्राम से राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन तथा वन खण्डों के व्यवस्थापन की कार्रवाई में गति लाने के राजस्व तथा वन अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवक की सेवानिवृत्ति से पहले ही समस्त कार्यवाहियां पूरी कर ली जाये ताकि समय पर पीपीओ और पेंशन मिल सके। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी को जिले में पोषण माह के तहत सभी गतिविधियों निर्धारित समय पर संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के जनजातीय क्षेत्रों के उत्थान के लिये आदि कर्मयोगी के तहत सभी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट न करे। इसी प्रकार संबल योजना का समय पर प्रभावित परिवारों को लाभ मिले।
0 Comments