सीहोर, 22 सितंबर, 2024-25 कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में सीहोर के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति (वीएमसी) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय की कक्षा नौवीं के छात्र मास्टर दर्श राठौर ने कलेक्टर श्री बालागुरू के. की हस्तनिर्मित पोर्ट्रेट (हस्तनिर्मित तस्वीर) उन्हें भेंट की। दर्श की पेंटिंग इतनी सजीव थी कि अपनी हूबहू तस्वीर देखकर कलेक्टर स्वयं अचंभित रह गए। उन्होंने दर्श की चित्रकला की सराहना की और छात्र दर्श का उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने समिति के सदस्यों के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण कि दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में चर्चा की और पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यार्थी जीवन वह स्वर्णिम समय होता है, जिसमें कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से अपने और देश के भविष्य को नई सकारात्मक दिशा दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कठिन परिश्रम करें।
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के बजट व विद्यालय की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने विद्यालय द्वारा आयोजित की जा रहीं बच्चों के सर्वांगीण विकास संबंधी गतिविधियों की प्रशंसा की एवं सुझाव भी दिए। बैठक में उन्होंने विद्यालय की कार्य प्रणाली, मूलभूत व्यवस्थाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती पूजा श्रीवास्तव एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments