आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया औषधीय पौधों का महत्व



सीहोर, 23 सितंबर, 2025   शासन के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिले की सभी आयुष संस्थाओं में "आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए" की थीम पर आयुर्वेद दिवस कार्यक्रमेां का आयो‍जन किया गया। इस अवसर पर औषधीय पौधे रोपित किए गए तथा कार्यशालाएं आयोजित कर औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी को औषधीय पौधों के महत्व एवं उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ऋतुचर्या एवं दिनचर्या योग व ध्यान का महत्व बताया गया एवं इन्हें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों में रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूलों में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments