आज किया जाएगा मुशायरा का आयोजन

सीहोर। अंजुमन फिक्रे अदब सीहोर के बेनर तले मुशायरा का आयोजन शहर के पुख्ता मस्जिद कस्बा सीहोर में रात्रि नौ बजे किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए तकीन अली बहादुर ने बताया कि अंजुमन फिक्रे अदब सीहोर के बेनर तले मुशायरे में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, डॉ. अनीस खान और अफजाल पठान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। 


Post a Comment

0 Comments