प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में शनिवार को “विकसित भारत के लिए मानव संपदा का अवदान” विषय पर एक दिवसीय राज्य- स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री सुदीप प्रजापति रहे l आमंत्रित वक्ताओं के रूप में डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, शिक्षाविद/अर्थशास्त्री, शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल; डॉ. हरीश व्यास, प्राचार्य, शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन; तथा डॉ. सुयश कुमार, शिक्षाविद, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं एवं अतिथियों का स्वागत किया गया एवं प्राचार्य डॉ रोहिताश्व कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूप रेखा से सभी को अवगत कराया। विशेष अतिथि श्री सुदीप प्रजापति जी ने अपने व्याख्यान में विकसित भारत के लिए शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे छात्रों की सोच इस प्रकार से विकसित करें कि वह अपने देश से शिक्षा ग्रहण कर अन्यत्र न जाकर अपने देश के विकास में सहयोगी बने। प्रथम आमंत्रित वक्ता के रूप में डॉ मनोज सिन्हा ने विकसित भारत के साथ-साथ खुशहाल भारत की संकल्पना पर जोर दिया । डॉ सुयश कुमार ने बताया कि भारत के विकास के लिए मानव संसाधन प्रमुख है, एवं केवल गुरु ही मानव संसाधन का निर्माण कर सकते हैं । डॉ कुमार ने उच्च शिक्षा की नीतियों के परिप्रेक्ष्य में धरातल पर आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए उनके उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की । डॉ हरीश व्यास ने अपने व्याख्यान में विकसित भारत 2047 की परिकल्पना पर जोर देते gq, भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ आधुनिक शिक्षण तकनीकों के समन्वय पर प्रकाश डाला l उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग को कृषि एवं उद्योगों के मध्य सेतु बनाकर कार्य करना होगा, तभी भारत का विकास संभव है । साथ ही मानव संसाधनों को समय - समय पर अपस्किल एवं रीस्किल करने के महत्व को रेखांकित किया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयksa के प्राचार्य एवं आइक्यूएसी समन्वयको द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की नीतियों को भारत के विकास के लिए और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का कुशल संचालन आइक्यूएसी प्रभारी श्री विनयमणि त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विषय के प्राध्यापक डॉ आमिर एजाज़ के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
0 Comments