राष्‍ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन जिलेभर में आयोजित की गई अनेक खेल गतिविधियां एवं कार्यक्रम कार्यक्रमों में अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी और नागरिक हुए शामिल








सीहोर, 30 अगस्त, 2025 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिलेभर में तीन दिवसीय खेल गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जार हैं। इसके तहत राष्‍ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन 30 अगस्‍त को जिलेभर में अनेक खेल गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक एवं खिलाड़ी शामिल हुए। राष्‍ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिलेभर में किए गए इन आयोजनों का उद्देश्य नागरिकों में खेलों और स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

  जिले के विभिन्न स्थानों पर खेलों का आयोजन किया गया। स्कूलों, कॉलेजों, और सामुदायिक केंद्रों में बच्चों और युवाओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ हुईं। इनमें दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, और वॉलीबॉल जैसी गतिविधियां प्रमुख रही। बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री रमाकांत भार्गव ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि देश की एकता, शक्ति और युवा शक्ति का प्रतीक भी हैं।


कार्यक्रमों में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्‍मानित भी किया गया। इन पुरस्कारों से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई और उन्होंने आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। जिले के नागरिकों में खेलों को लेकर एक नई ऊर्जा देखने को मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने अपनी भागीदारी दिखाते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसके साथ ही कार्यक्रमों में सभी को खेल गतिविधियों से जुड़कर स्‍वास्‍थ रहने की शपथ भी दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments