सीहोर, 25 जुलाई, 2025 सीहोर स्थित शासकीय आईटीआई में नये आवेदकों के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन निरंतर प्रारम्भ है। प्रवेश 2025 के लिए पूर्व से रजिस्टर्ड (अप्रवेशित) एवं नवीन आवेदक विभाग के पोर्टल (www.dsd.mp.gov.in) पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2025 पर जाकर आगामी राउण्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्राचार्य श्री पीएस उईके ने बताया कि 26 जुलाई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक ओपन (कन्वर्जन) राउण्ड राज्य एवं बाहर के आवेदकों द्वारा प्रवेश पोर्टल पर आवेदन के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन तथा रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कराया जा सकेगा। इसके साथ ही इच्छित सस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन किया जाएगा। इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम मे त्रुटि सुधार च्वाइस लॉक करने के पहले तक ही किया जा सकेगा।
इसी क्रम में 02 अगस्त को कॉमन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर प्रदर्शित की जायेगी। इसके बाद 02 अगस्त से 03 अगस्त तक कॉमन रेंक में यदि प्राप्तांकों में त्रुटि हो तो सुधार के लिए आवेदकों द्वारा पोर्टल पर स्वयं के लॉगिन पर जाकर त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। इसके बाद 08 अगस्त को पंचम चयन सूची ओपन (कन्वर्जन) राउण्ड समस्त सीटों के कन्वर्जन सहित एवं राज्य के बाहर के आवेदकों को जोड़ते हुए मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 08 अगस्त से 14 अगस्त तक सीटों के कन्वर्जन सहित पंचम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश कराया जाएगा और 16 अगस्त को संस्थावार एवं व्यव्सायवार रिक्त सीटों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
शासकीय आईटीआई में आवेदकों के लिए सीटीएस की प्रवेश फीस 02 किस्तों में जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। जिसमें प्रथम किस्त के समय (ऑनलाइन) 3250 रूपये तथा द्वितीय किस्त में राशि 2840 रूपये माह नवम्बर-दिसम्बर तक संबंधित आईटीआई में जमा करना अनिवार्य होगा।
0 Comments