ग्राम कचनारिया में निकाली गई नवांकुर सखी हरियाली यात्रा




सीहोर, 25 जुलाई, 2025   जन अभियान परिषद सीहोर द्वारा ग्राम कचनारिया में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा नवांकुर सखियों को बीज रोपित थैलियों का वितरण किया गया। नवाकुंवर सखियों द्वारा इन पौधों को रोपित किया जाएगा और इनकी देखभाल भी की जाएगी। इस अवसर पर कलश यात्रा भी निकाली गयी।

यात्रा में सखियों ने पर्यावरण संरक्षण के नारों के साथ आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पौधों का रोपण भी किया। कार्यक्रम में संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही विश्व की एकमात्र संस्कृति है जिसमें पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों और प्रकृति की पूजा की जाती है। हमारे सारे त्यौहार प्रकृति से जुड़े हुए हैं। हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण कर हमारी धरती को फिर से हरा भरा करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित कल देंगे। इस कार्यक्रम के तहत स्‍थानीय महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय, सीहोर विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर एवं अन्य सदस्यों सहित ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments