सीहोर, 26 जुलाई, 2025 कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री सुदेश राय, समिति के सदस्य श्री अखिलेश राय सहित अन्य सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला चिकित्सालय के आय एवं व्यय के ब्यौरे की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय से गर्भवती महिलाओं को रेफर किए जाने की प्रक्रिया का ऑडिट किया जाए और आवश्यकता होने पर ही गर्भवती महिलाओं को रेफर किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ऑडिट कर यह सुनिश्चित करें की बिना वजह गर्भवती महिलाओं को रेफर नही किया जाए, ताकि मरीजों को परेशान नही होना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल, लिफ्ट, बिजली व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए और मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त काउंटर संचालित किए जाएं ताकि मरीजों को ज्यादा देर तक लाइन में नही लगना पड़े और उन्हें त्वरित एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अस्पताल के सभी कर्मचारियों और स्टॉफ को निर्देशित करें कि वे मरीजों से संवेदनशील व्यवहार करें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों के भोजन तथा जलपान के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों को वेतन समय पर प्रदान किया जाए ताकि सेवाओं में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। बैठक में विधायक श्री सुदेश राय ने भी संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा श्री अखिलेश राय ने सीहोर जिला अस्पताल के लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत सहायता देने वाले आईडीबीआई बैंक, अनब्रेको इंडस्ट्री जताखेडा एवं आईटीसी चौपाल सागर के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में श्री राजकुमार गुप्ता, सीएमएचओ सुधीर डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ प्रवीर गुप्ता, नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर कुमार, डीपीओ श्री ज्ञानेश खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments