कलेक्टर ने की नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा जलमग्नीय पुल-पुलिया पार नहीं करने की अपील बाढ़ संभावित ग्रामों एवं स्थानों में नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को दिए निर्देश

 सीहोर, 26 जुलाई, 2025  लगातार हो रही भारी वर्षा, बारना एवं तवा बांध के गेट खोलने तथा बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा बढ़ाने से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री बालागुरु के. ने सभी नागरिकों से अपील की है कि बाढ़ प्रभावित तथा जलभराव वाले संभावित निचले स्थानों में नहीं जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

  कलेक्टर श्री बालागुरु के. ने जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी समय में बाढ़ प्रभावित एवं जलभराव वाले स्थानों तथा ग्रामों में सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने पुल, पुलियों, रपटों के ऊपर पानी होने पर आवागमन बंद करने तथा जोखिम पूर्ण स्थान पर जाने से नागरिकों को रोकने के निर्देश दिए हैं।

पुल-पुलिया, रपटों, नदी-नाले पार नहीं करने की अपील

कलेक्टर श्री बालागुरु के. ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, पुलिया, रपटों के ऊपर पर पानी बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें। उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर जाये तथा उन मार्गों से नहीं जाएं जिनपर नदी-नालों पर बने पुलों के ऊपर पानी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। आवश्यक होने पर आवागमन के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें

Post a Comment

0 Comments