उपभोक्ताओं का संरक्षण ग्राहक पंचायत का लक्ष्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन की बैठक हुई आयोजित


 सीहोर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन की नदी चौराहा स्थित संघ कार्यालय में संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। 


बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री रामनारायण भारद्वाज, भाजपा सीहोर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर युवा भाजपा नेता मनोज शर्मा के द्वारा देव चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रतिबिंबित कर किया गया। 


प्रदेश संगठन मंत्री भारद्वाज ने बताया कि ग्राहक पंचायत ग्राहकों के हित में काम करने वाला संगठन है जन्म से लेकर मृत्यु तक हर व्यक्ति ग्राहक होता है उपभोक्ता होता है और वह खरीदारी करता है खरीदारी में धोखाधड़ी से बचना ही हमारा काम है। जिले में संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान को लेकर कार्य योजना बनाई गई है जल्दी ही ग्राहकों के हित में ग्राहक पंचायत की टीम सक्रिय होगी और ग्राहकों के साथ कीमतों को लेकर धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों कंपनियां के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने कहा कि जल्द ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला कार्यकारिणी का गठन होगा इसके बाद मंडल स्तर पर भी ग्राहक पंचायत का गठन किया जाएगा। श्यामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी ग्राहक पंचायत को सक्रिय किया जाएगा और किसानों के हित में काम किया जाएगा। युवा भाजपा नेता मनोज शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन प्रमुख के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शहर सहित जिले भर में काम करेंगे। 


बैठक में प्रमुख रूप से मुन्नालाल जायसवाल, सेवा यादव, राजेंद्र नागर, जितेंद्र राठौर, संतोष वर्मा हरीश विश्वकर्मा, मनोहर सिसोदिया, शंकर लाल शर्मा, निखिल वर्मा, अमन वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments