कलेक्टर ने जिले में मानसून अवधि के दौरान रेत खनन को किया प्रतिबंधित 30 जून मध्यरात्रि से 01 अक्टूबर 2025 तक जिले में रेत खनन पर लगाई गई रोक

 


सीहोर, 01 जुलाई, 2025   कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले में 30 जून 2025 की मध्यरात्रि से 01 अक्टूबर 2025 तक मानसून अवधि में रेत खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को यह निर्देश दिए है कि इस अवधि में जिले के सभी रेत घाटों से खनन, परिवहन एवं अन्य संबंधित गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने खदानों के पहुँच मार्ग बंद करने, जाँच चौकियों पर सतत् निगरानी करने और अवैध खनन होने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन को रोकने के लिए स्थानीय खनिज निरीक्षक एवं राजस्व अमले द्वारा नियमित निरीक्षण एवं सतत् मॉनिटरिंग की जाए।

Post a Comment

0 Comments