सीहोर। शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड कम्पनी द्वारा आयोजित ग्राम भरलाय में फिल्ड मिटींग का आयोजन किया गया। जिसमें की रासायनिक खादो से मिट्टी और फसल के दुस्प्रभाव के बारे मे किसानों को अवगत किया गया। कम्पनी के वरिष्ठ कृषि अधिकारी ललित जायसवाल के द्वारा किसानों को भुमि में अधिक पैदावार प्राप्त हो उनके तरिके बताए गए। कम्पनी के कुछ उत्पाद जैसे की खास, विन्ग्री एवी.सी.एम, एस, धरणी आदि खाद का प्रयेण अगर हम मिट्टी से करेंगे तो मिटटी की उपजाऊ शक्ति में बढोत्तरी होगी। साथ ही साथ मिट्टी का तापमान भी मेन्टेन रहेगा। मृदा की उर्वरक शक्ति भी बढेगी। साथ ही पौधों का विकास और उत्पादन भी बढ़ेगा। मिट्टी में सुधार भी होगा। कार्यक्रम में रासायनिक खाद का उपयोग कम कर जैविक खेती की ओर बढ़ावा देना ही कम्पनी का मुख्य उदेश्य है। कार्यक्रम में किसान अजय सिंह, कमलेश राजपुत, बद्री राजपूत, शुभम राजपुत सरपंच आदि उपस्थित थे।
0 Comments