कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने एवं राशि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन लाड़ली बहनों से किए सभी वादे तत्काल पूरा करे राज्य सरकार - पंकज शर्मा



सीहोर। गुरुवार को मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सीहोर आगमन पर कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा के नेतृत्व में उनसे मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मप्र में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत नए नाम जोड़े जाने के लिए सर्वे शुरू किए जाने और इसके तहत दी जा रही राशि को तीन हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि मप्र में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की उन्नति के लिए लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है, जिससे प्रदेश की करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं और अब कई नई बहनें 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर इस योजना के तहत पात्रता शर्तें पूर्ण करके इसके दायरे में आ चुकी हैं लेकिन मप्र सरकार ने इस योजना में नए नाम जोड़ने का कार्य बंद कर रखा है, जिससे हजारों की संख्या में महिलाएं पात्र होने के बाद भी इस योजना के लाभ से वंचित हैं और उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, जबकि पात्रता शर्तों के दायरे से बाहर निकलने वाली महिलाओं के नाम लगातार काटे जा रहे हैं। जब इस योजना के तहत ना आने पर महिलाओं के नाम काटे जा सकते हैं तो नई पात्र महिलाओं के नाम जोड़ने में राज्य सरकार को क्या दिक्कत है, ये किसी की भी समझ से परे है। पंकज शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों से किए अपने वादे को तत्काल पूरा करते हुए आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार से ही सभी लाड़ली बहनों को तत्काल तीन हजार रुपए प्रतिमाह की राशि देना प्रारंभ करे, इस बढ़ोत्तरी को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए, इसे टालने की कोशिश प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के साथ विश्वासघात होगा, जिसका परिणाम राज्य सरकार को आने वाले समय में भुगतना होगा। पंकज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी जनहित और महिला हित की इन दोनों मांगों को तत्काल स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को इस बारे में आवश्यक दिशानिर्देश देने को कहा ताकि बड़ी संख्या में इस योजना के लाभों से वंचित पात्र महिलाएं इसका लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें और राशि बढ़ने से राज्य सरकार की महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की मंशा पूर्ण हो सके। ज्ञापन सौंपने वाले कांग्रेसजनों में प्रमुख रूप से सतीश दरोठिया, राजेश रैकवाल, जयसिंह भारती, डॉ. हर्ष गुप्ता, अरुण मालवीय, रोहित जैन, रोहित प्रजापति, लोकेंद्र तिवारी, सक्षम शर्मा, समर्थ शर्मा आदि शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments